चुटकुले लोगों के जीवन में तनाव को कम करते हैं, जिससे आप अपने आप में नई ऊर्जा महसूस करते हैं, हर कोई खुशमिजाज स्वभाव के व्यक्ति के साथ रहना पसंद करता है।

Santa Banta Jokes

एक बार संता अपने ससुराल मिलने के लिए गया और ज़मीन पर बैठ गया। सास: बेटा ज़मीन पर क्यों बैठे हो? ऊपर सोफे पर बैठ जाओ। संता: नहीं मैं यहीं ठीक हूँ। सास: इतना अच्छा सोफा है फिर भी नीचे क्यों बैठे हो? संता: सोफे पर तो गरीब लोग बैठते हैं। मैं नीचे ज़मीन पर ही ठीक हूँ। सास(हैरानी से): गरीब लोग, वो कैसे? संता: सोफे की कीमत पच्चीस हज़ार रुपये और ज़मीन के प्लाट की कीमत पच्चीस लाख रुपये

जोक्स 1

जोक्स 2

एक दरवाजे पर एक घंटी लगी हुई थी, जिस पर लिखा था, 'डॉक्टर के लिए घंटी बजाइए।' आधी रात को संता शराब में टुन्न उधर से निकला, उसने घंटी देखी, फिर ऊपर लिखी लाइन पढ़ी और फिर घंटी बजाने लगा। थोड़ी देर बाद दरवाजा खुला और आँखें मलता हुआ एक आदमी बाहर निकला। संता ने पूछा,"आप डॉक्टर हैं?" डॉक्टर: हाँ। संता: यह घंटी आप खुद नहीं बजा सकते

जोक्स 3

संता लंगड़ाता हुआ जा रहा था और उसके कपड़े फटे हुए थे। बंता ने पूछा: क्या हुआ भाई? यह हालत कैसे हुई तुम्हारी? संता: क्या बताऊं यार, बीवी को मुझे पिटवाने की नई तरकीब सूझी थी। बंता: कैसी तरकीब? संता: बीवी ने मुझे झाड़ू खरीदने भेजा था, मैं वापिस आ रहा था, तो बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मुझे 'आप' का कार्यकर्ता समझ लिया!

जोक्स 4

जीतो ने संता से नाराज़ होकर मौन व्रत रख लिया। दो दिन बीत गए पर जीतो ने संता से कोई बातचीत नहीं की तो संता बहुत परेशान हो गया। तीसरे दिन संता ने शाम को एक मोमबत्ती जलाई और कमरे में इधर-उधर कुछ ढूंढ़ने लग गया। यह देख जीतो से रहा ना गया तो वो एक दम से संता पे चिल्लाने लगी,'क्या ढूंढ रहे हो? क्यों परेशान कर रहे हो इतनी देर से, लाइट होने के बावज़ूद भी मोमबत्ती लेकर घूम रहे हो, पागल हो गए हो क्या? संता: कुछ नहीं बस तुम्हारी जीभ खो गयी थी न, वही ढूंढ रहा था पर लगता है तुम्हें वापिस मिल गयी है!

जोक्स 5

एक बार संता और बंता दोनों मोटरसाइकिल पर जा रहे थे। रास्ते में उनका एक्सीडेंट हो गया। दोनों को अस्प्ताल ले जाया गया। डॉक्टर ने बंता की मरहम पट्टी की तो उसने बड़ी चीख़-पुकार मचाई। सारा अस्प्ताल सिर पर उठा लिया। जब संता की बारी आयी तो वो बड़े आराम से पट्टी बंधवाता रहा। डॉक्टर बंता से: देखो यह कितना बहादुर इंसान है कितने आराम से पट्टी बंधवा ली। इतने में संता बोला: नहीं डॉक्टर साहब, दरअसल इसकी चीखें सुनकर मैं इतना डर गया था कि मैंने अपनी दूसरी टांग पर पट्टी बंधवा ली जो बिलकुल ठीक है!

जोक्स 6

संता बाज़ार में दरी बेचने वाली दुकान पर गया और साथ पप्पू को भी ले गया। संता: मुझे एक बढ़िया दरी चाहिए। दुकानदार: जी ज़रूर। दुकानदार ने तरह-तरह की दरियां दिखाई। अंत में संता को एक दरी पसंद आ गयी। संता: मुझे यह वाली पसंद है, मैं इसे अभी अपने साथ ले जाता हूँ। यदि यह कमरे में ठीक-ठीक आ गयी तो रख लूंगा नहीं तो वापिस भेज दूंगा। दुकानदार ने विश्वास कर लिया और बोला: अगर आपने वापिस करनी है तो कल शाम तक वापिस भेज दीजियेगा। इतने में पप्पू बोला: कोई दिक्कत नहीं अंकल, हमारे यहाँ पार्टी तो आज रात को है।

जोक्स 7

बंता एक बिल्डिंग की चालीसवीं मंजिल पर खड़ा हुआ था कि तभी उसके मोबाइल की घंटी बजी। उधर से किसी ने कहा,"संता, अभी-अभी तेरी बीवी प्रीतो एक्सीडेंट में मर गई।"  मारे दु:ख के उसने फौरन चालीसवीं मंजिल से ही छलांग लगा दी।  जब वह तीसवीं मंजिल के पास पहुंचा, तब उसने सोचा कि, "ये प्रीतो कौन है? इसे तो मैं जानता ही नहीं।" बीसवीं मंजिल पर,"मेरी तो अभी शादी ही नहीं हुई।" दसवीं मंजिल पर,"यार, मेरा नाम तो बंता है, संता नहीं!"

जोक्स 8

संता और बंता एक बैंक में नौकरी करते थे एक दिन उस बैंक में बैंक लूटने वाले घुस गए, उन्होंने पूरा बैंक लुट लिया और फिर सभी कर्मचारियों को दीवार के साथ खड़े होने को कहा, फिर उनसे उनके पर्स घड़ियाँ और कीमती चीजें छिनने लगे।  संता बंता भी उसी लाइन में खड़े थे तभी संता ने बंता के हाथों में कुछ पकड़ाया, बंता ने फुसफुसाते पूछ लिया कि,"ये क्या है?"  तो संता ने जवाब दिया कि,"वो 1000 रूपए है जो मैंने तुमसे उधार लिए थे।"

More जोक्स 

जब हमारे चेहरे पर मुस्कान होती है तो सकारात्मक माहौल बनता है। आइए पढ़ते हैं हंसने-मुस्कुराने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल जोक्स...