Santa Banta Jokes 

मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए हंसना जरूरी है, इसलिए आप अपने दिमाग और मूड को फ्रेश करने के लिए मजेदार जोक्स पढ़ सकते हैं।

संता अपने दोस्त बंता से कहता है:- बंता कालेज से मेरा रिजल्ट देख आना और आकर बताना। घर पर मेरे मम्मी पापा मेरे साथ होंगे। यदि मैं एक विषय में फेल हुआ तो कहना.. जय श्री राम… और दो में फेल हुआ तो कहना.. जय श्री कृष्ण जय श्री कृष्ण और तीन में फेल हुआ तो कहना.. ब्रह्मा विषनू महेश की जय.. बंता कालेज से रिजल्ट देख कर आया और बोला: “बोल सांचे दरबार की जय”

जोक्स 1

Teacher: A B C सुनाओ.. संता: A B C Teacher: और सुनाओ… संता: और सब बढियां, आप सुनाओ!

जोक्स 2

संता उदास बैठे पानी मे पत्थर मार रहा था.. एक मेढक निकल कर बोला.. “पानी मे आ तेरी उदासी उतारू साले, अपनी वाली के चक्कर मे मेरी वाली का सिर फोड दिया।”

जोक्स 3

संता: हम पति-पत्नी तमिल सीखना चाहते हैं! बंता: वो क्यों? संता: हमने एक तमिल बच्चा गोद लिया है! हम सोचते हैं जब वो बोलने लगे तो उससे पहले पहले हम तमिल सीख लें!

जोक्स 4

एक बार संता फूट फूट कार  रहा था , बंता – क्या हुआ ?? संता – अरे यार पिछले हफ्ते मेरे अंकल की death हो गयी वो मेरे लिए 5 लाख रूपए छोड़ गए , बंता – तो इसमें रोने वाली क्या बात है ?? संता – अरे यार उसके दो दिन बाद मेरे दादा जी गुजर गए वो मेरे लिए 10 लाख छोड़ गए , बंता – फिर ?? संता – और फिर 1 दिन बाद मेरा दोस्त खत्म हो गया और वो मेरे लिए २० लाख छोड़ गया बंता- तो भाई रो क्यों रहा है , संता- यार इस हफ्ते कोई भी नहीं मरा…

जोक्स 5

संता (बंता से)- पता है, अमेरिका में लाइट जाती है तो पावर ऑफिस में फोन करते हैं और जापान में लाइट जाती है तो फ्यूज चेक करते हैं। बंता ने तुरंत जवाब दिया- और जब इंडिया में लाइट जाती है तो पड़ोसी के घर में झांक कर देखते हैं, सबकी तो गई है ना- और राहत की सांस लेते हैं।

जोक्स 6

संता : बंता, मैं जो कविता अब सुनाने जा रहा हूं , उसका शीर्षक है आग, पानी और धुआं। बंता: तो एक शब्द में क्यों नहीं बोलता कि हुक्का है।

जोक्स 7

एक चोर अमिर आदमी के घर में चोरी करने गया. तिजोरी पर लिखा था तिजोरी तोड़ने की जरूरत नही है। 452 नंबर दबा के सामने वाला लाल बटन दबाओ तिजोरी खुल जाएगी जैसे ही बटन दबा अलार्म बजा और पुलिस आ गई। जाते-जाते चोर सेठ से बोला : आज मेरा इंसानियत पर से विश्वास उठ गया है!!!

जोक्स 8

व्यस्त रहने और जिंदगी की परेशानियों के बीच लोग हंसना, मुस्कुराना और खिलखिलाना कम कर देते हैं। इस वजह से वे मानसिक तनाव के भी शिकार हो जाते हैं। 

 NEXT : Jokes