राहुल: जब लोकसभा में स्पीकर है, तो यहां गाने क्यों नहीं बजाते ?... पढ़ें वायरल जोक्स

भारत में फर्स्ट डिविज़न में पास होने वाले स्टूडेंट डॉक्टर-इंजिनियर बनते हैं। सेकंड डिविज़न में पास होने वाले स्टूडेंट ऐडमिनिस्ट्रेटर बनते हैं और फर्स्ट डिविज़न वालों को हैंडल करते हैं। थर्ड डिविज़न में पास होने वाले स्टूडेंट कहीं भी प्रवेश नहीं ले पाते और पॉलिटिक्स में आकर फर्स्ट और सेकंड डिविज़न वालों को हैंडल करते हैं। फेल होने वाले अंडरवर्ल्ड में जाकर तीनों को कंट्रोल करते हैं। और......जो कभी स्कूल ही नहीं गए, वे साधु-बाबा बन जाते हैं और ऊपर लिखे चारों उनके पैर पड़ते हैं। 

जोक्स 1

जोक्स 2

राबड़ी लालू से (रोमांटिक होकर): तुम्हारी आंखों में पूरी दुनिया नज़र आती है। लालू: अच्छा, नीतीश की मीटिंग में क्या हो रहा है, जरा देख कर बताना.. 

जोक्स 3

राहुल: मैं अपनी जीके बेहतर करने के लिए शेक्सपीयर पढ़ रहा हूं। B-) आलिया: अच्छा, किसने लिखी वो? :)

जोक्स 4

जहां एक बोले और सब सुनें- उसे शोक सभा कहते हैं। जहां सब बोलें और कोई न सुने- उसे लोक सभा कहते हैं। :D

जोक्स 5

अगर चेतन भगत अगली किताब आरएसएस पर लिखें, तो उसका क्या नाम होगा? ......................'हाफ पैंट' :P

जोक्स 6

राहुल: मुझे बोलने नहीं दिया जा रहा... स्पीकर: अच्छा, बोलो। राहुल: जब लोकसभा में स्पीकर है, तो यहां गाने क्यों नहीं बजाते? .. स्पीकर: बाहर निकलो यहां से!

जोक्स 7

केजरीवाल: बीजेपी जितना चुनाव लटकाएगी, उतनी ही हमारी सीटें बढ़ेंगी। ..........एक आम आदमी दूसरे आम आदमी से: यार, अगर ऐसा ही है तो ये जल्द चुनाव कराने की ज़िद पर क्यों अड़े हैं?? :-/

जोक्स 8

एक बार नेताजी अपने इलाके का दौरा करने के लिए ट्रेन से जा रहे थे। ट्रेन में वार्निंग लिखी थी बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्री होशियार। नेताजी बोले- अरे! और जो टिकट लेकर यात्रा कर रहे हैं, वे सब बेवकूफ हैं।

More जोक्स 

हंसी-मज़ाक और पॉजिटिव माहौल में लाइफ का हर पल अच्छा लगता है. स्ट्रेस से निजात पाने के लिए लाइफस्टाइल में हंसने का अहम योगदान माना जाता है.