funny jokes in hindi

हम आपके लिए चुटकुलों का खजाना लेकर आए हैं, जिसे पढ़कर आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी।

Joke 1

रमन- मैं चिंटू को लेकर आजकल बहुत टेंशन में हूं। उसकी हैंडराइटिंग इतनी खराब है‍ कि उसका लिखा ठीक से पढ़ा ही नहीं जा सकता। चमन- चिंटू की हैंडराइटिंग खराब है तो तुम क्यों टेंशन में हो? रमन- ...दरअसल परीक्षा में चिंटू ठीक मेरे आगे ही तो बैठा है!

Joke 2

अपने बेटे का रिपोर्ट कार्ड देखकर पिता बोले- तुम्हें परीक्षा में इतने कम नंबर कैसे आए ?? पुत्र- गैरहाजिर रहने के कारण। पिता- तो क्या तुम परीक्षा के दौरान गायब हो गए थे। पुत्र- नहीं! मेरे पास बैठा पढ़ाकू लड़का उस दिन गायब था। 

Joke 3

टीचर (छात्रों से)- चींटियों के कौन-कौन से लाभ है बताओ? छात्र- सर! चींटियाँ हमें बताती है कि घर में मिठाई कहाँ छिपा रखी है। 

Joke 4

अध्यापक - तुम कैसे सिद्ध करोगे कि साग-पात खाने वाले की निगाहें तेज होती है | छात्र - सर , आज तक किसी ने बकरे या घोडे को चश्मा लगाते देखा है क्या ?

Joke 5

3 सरदार परीक्षा के बाद क्लास से बाहर मिले पहला सरदार:- यार मुझे कुछ नही आता था मैं पेपर खाली छोड़ आया हूँ. दूसरा सरदार:- मैं भी! तीसरा सरदार:- ओह यार, टीचर समझेगी हमने चीटिंग की है. 

Joke 6

अध्यापक: पप्पू तुम बहुत ज्यादा बोलते हो… पप्पू: ये हमारी खानदानी परंपरा है. अध्यापक: क्या मतलब है तुम्हारा? पप्पू: सर, मेरे दादा जी एक फेरीवाले थे  और मेरे पिताजी एक अध्यापक। अध्यापक: और अपनी मां के बारे में बताओ? पप्पू: सर वो एक औरत हैं!!! 

Joke 7

टीचर : एक  ऐसा  सेन्टेंस बताओ  जिस  में  उर्दू, हिंदी, पंजाबी  और  इंग्लिश  का  सही  वापर हुआ  हो . . . . स्टूडेंट  : इश्क़  दी  गली  विच  नो  एंट्री 

Joke 8

अध्यापक- बाबर भारत मे कब आया? बंटी- पता नही सर। अध्यापक- बोर्ड पर नही देख सकते, नाम के साथ ही लिखा है। बंटी- मैने सोचा, शायद वह उसका फ़ोन नम्बर है।