अगर आप हंसने की आदत बना लेते हैं तो आप कई तरह के मानसिक रोगों से छुटकारा पा सकते हैं। हंसने और मुस्कुराने के लिए पढ़ें कुछ मजेदार जोक्स।

haryanvi jokes 

एक छोरा नया नया ब्याहा था, पहली बार ससुराल गया। उसनै घणा बोलण की आदत थी, चुपचाप ना रहया जाया करता। उसकी सासू भी कुछ कम ना थी, सारा दिन फिजूल की बात करती रही। छोरे नै फट जवाब दिया, "तू के आपणी बूआ कै आ रही सै? तेरी भी तै ससुराड़ सै!!" सांझ नै सास परेशान होगी, छोरा तै उसतैं भी घणा बोलै था। वा आपणे उस बटेऊ तैं बोली, "बेटा, सुसराड़ में घणा ना बोल्या करते।"

jokes 1

एक हरयाणवी ताऊ ठण्ड से कांप रहा था.. उसके बेटे ने डॉक्टर को फ़ोन किया.. ... ... ... डॉक्टर: क्या हुआ है...? बेटा: बीमारी का तो पता नहीं है लेकिन बापू सुबह से वाइब्रेशन मोड पर लगा है|

jokes 2

एक बूढ़ा आदमी एक दिन एक जिम में जाता है और वहां लगी मशीनों के साथ एक्सरसाइज़ करने लगता है तभी उसे वहां एक लड़की नजर आती है। बूढ़ा आदमी ट्रेनर से पूछता है, "अगर मैंने उस लड़की को इम्प्रैस करना है तो मेरे लिए कौन सी कौन सी मशीन सही रहेगी।" ट्रेनर ने बूढ़े को सिर से पाँव तक देखा और और कहा,"मैं यहीं आसपास में कहीं ए.टी.एम मशीन देखता हूँ।"

jokes 3

डॉक्टर: तुम कौन-सा साबुन इस्तेमाल करते हो? मरीज: बजरंग का साबुन। डॉक्टर: पेस्ट? मरीज: बजरंग का पेस्ट? डॉक्टर: शैम्पू? मरीज: बजरंग का शैम्पू। डॉक्टर: ये बजरंग कहां की कंपनी है? मरीज: बजरंग मेरा रूम मेट है।

jokes 4

टीचर(स्टूडेंट से)-जिस आदमी के दोनों हाथ न हो उसे हिंदी और इंग्लिश में क्या कहेंगे? संता-हिंदी में ठाकुर और इंग्लिश में हैंड्स फ्री।

jokes 5

टीचर एक मारवाड़ी स्टूडेंट से : कबीर का कोई दोहा सुनाओ! सटूडेंट : .. "कबीरो रहयो बावरो, दोहा दियो बनाये!.. खुद तो आपनो खिसक गयो, मन्ने दियो फसाये!!"

jokes 6

टीचर ने गोलू से कहा- ‘मामूली’ शब्द को वाक्य में इस्तेमाल करो। गोलू ने बहुत देर सोचने के बाद जवाब दिया- मेरी ‘मां मूली’ बड़े शौक से खाती है।

jokes 7

एक आदमी हस्पताल में आखिरी साँसे गिन रहा था … उसका परिवार व एक नर्स उसके बिस्तर के पास खड़े थे . आदमी अपने बड़े बेटे से बोला – “बेटा, तुम मेरे डिफेन्स कॉलोनी वाले 15 बंगले ले लो … ” बेटी से कहा – “तू अशोक विहार वाले 14 बंगले ले ले …”

jokes 5