लक्की- जो दूसरों को अपनी बात नहीं समझा सके, वो  है... चुटकुला पढ़ हंसेंगे

श्याम-मैनेजर साहब आपकी सबसे बडी योग्यता क्या है? मैनेजर -मेरी पत्नी | श्याम -और सबसे बडी कमजोरी क्या है ? मैनेजर - श्रीमान आपकी पत्नी सबसे बडी कमजोरी है |

जोक्स 1

जोक्स 2

लक्की - जो आदमी दूसरों को अपनी बात नहीं समझा सके , वो बेवकूप है | विक्की - जी मैं आपकी बात समझा नहीं |

जोक्स 3

पंकज -लोगों से तुम यह क्यों कहते फिरते हो कि मैं मूर्ख हूं ? दिनेश -माफ करना , मुझे पता नहीं था कि यह बात गुप्त रखनी थी |

जोक्स 4

बंटी- कल रात सन्नी से मेरी लडाई हो गई , पर कुछ सोचकर मैंने उसे छोड दिया | रमेश -क्या सोचकर छोड दिया | बंटी - यही कि वह मुझसे ज्यादा ताकतवर है |

जोक्स 5

चम्पू (अंकल घोंचू से)- आज जानते है मेरे पिताजी बहुत डरपोक हैं। घोंचू- वो कैसे? चम्पू- वे जब भी रोड पार करते हैं, तो मेरी अंगुली पकड़ लेते हैं और कहते हैं छोड़ना मत।

जोक्स 6

घोंचू (पोंचू से)- यार, सुखी वैवाहिक जीवन का राज क्या है, तुम्हें मालूम है.....।  पोंचू- हां, क्यों नहीं।  घोंचू- तो फिर बता दे....।  पोंचू- खुद को हमेशा शेर समझो और बीवी को रिंग मास्टर।

जोक्स 7

चम्पू लंगड़ाता हुआ जा रहा था और उसके कपड़े फटे हुए थे। घोंचू ने पूछा- क्या हुआ यार? तुम्हारी यह हालत कैसे हुई? चम्पू- क्या बताऊं यार, बीवी को मुझे पिटवाने की नई तरकीब सूझी थी। घोंचू- कैसी तरकीब? चम्पू- मेरी बीवी ने मुझे झाड़ू खरीदने भेजा था। मैं वापिस आ रहा था, तो मुझे 'आप' का कार्यकर्ता समझ लिया और मेरी जमकर धुलाई कर दी।

जोक्स 8

चम्पू (गम्पू से)- क्या हुआ, तू लड़की देखने गया था... कैसी लगी? गम्पू- काले रंग की है। कान से भी कम सुनती है..।  चम्पू- अरे, जरा अंग्रेजी में ठीक से बता ना..।  गम्पू- अरे मेरे यार, मेरे कहने का मतलब है कि 'ब्लैक-बैरी' है..।

More Funny Friend Jokes

हंसी एक प्राकृतिक प्रक्रिया है। चुटकुले सुनने और चुटकुले पढ़ने से हमें अपने आप हंसी आती है। साथ ही हम प्रफुल्लित भी रहते हैं।