श्याम (रवि से) - मेरी पत्नी किसी भी विषय पर घंटे भर बोल सकती है...पढ़ें मजेदार चुटकुले

पिंकी - मेरे पति जितनी देर नहाते है, बराबर गाना गाते हैं | चिंकी - अच्छा, इतने गाने के शौकीन | पिंकी - नहीं,, शौकीन तो जरा भी नही है ..... बात यह है कि हमारे बाथरूम के दरवाजे में चटखनी नहीं है |

जोक्स 1

जोक्स 2

सोनू - कल मेरे अंकल ने फुटबॉल खेलकर कई रिकार्ड तोड़ डाले | मोनू - हां, ये फुटबॉल भी बहुत बुरा खेल है | इस खेल में कुछ-न-कुछ टूटता ही रहता है | पिछले महीने मेरे भाई ने अपनी टांग तोड़ ली थी |

जोक्स 3

देबू - (लोबू आपने दोस्त से) - यार यह बता की मुर्गी के बच्चे अण्डे तोड़कर बाहर कैसे निकल आते है ? लोबू - पर तुम जुझे यह बताओं कि वह बन्द अण्डे में कैसे घुस जाते है |

जोक्स 4

निलम (अपनी स्मार्ट सहेली से) तेरे सारे कमरे में कपड़े बिखरे पड़े हुए है, इन्हें अलमारी में क्यों नहीं रखती ? सहेली (बड़ी मायूसी से बोली)- जिससे कपड़े मांगकर लाई हूं, उससे अलमारी मांगते हुए शर्म आती है |

जोक्स 5

एक विवाहिता अपनी सहेली रमा को जीवन के बारे में कुछ बता रही थी .. जिसमे उसके वैवाहिक जीवन का अनुभव छल पड़ा - देखो रमा, तुम्हें अपने भावी जीवन में दो बातों में से एक का चुनाव कर रखना है | पहली तो यह कि तुम आजीवन कुंवारी रहो ताकी हर दिन पति पा जाने की आशा बनी रहे .... और दूसरी यह कि तुम शादी कर लो हर दिन-रात को अपने पति के घर लौटने की प्रतीक्षा किया करो |

जोक्स 6

एक नवयुवक अपने मित्र से बोला - मैं अब किसी लड़की से शादी की बात नही करूंगा | मित्र - क्यों, तुम्हारी प्रेमिका ने तुमसे शादी करने से इंकार कर दिया है ? नवयुवक - "नहीं, सभी मुझसे शादी करने को तैयार हो जाती है |

जोक्स 7

एक दोस्त तुम्हारे घर में किसका शासन चलता है | श्याम - अपनी जगह सभी शासन करते है | दोस्त - वह कैसे ? श्याम - मेरी पत्नी बच्चों पर शासन करती है | बच्चे नौकरों को डॉंटते है मैं कुत्ते बिल्लियों और चूहों को ड़ॉंटता रहता हूं |

जोक्स 8

श्याम (रवि से) - जानते हो मेरी पत्नी किसी भी विषय पर घंटे भर बोल सकती है | रवि - अच्छा | श्याम - हां, ऐसी पत्नी शायद ही हमने कहीं न देखी | रवि - पर मेरी पत्नी कुछ और अजीब है | श्याम - कैसे ? रवि - वह बिना किसी विषय के ही घंटो तक आराम से बोल सकती है |

More Funny Friend Jokes

आपको हंसाने और खुश करने के लिए हम लेकर आए हैं मजेदार जोक्स। जिसे पढ़कर आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी।