डॉक्टर ने बताया यह बुढ़ापे की निशानी है..दांतों का दर्द ठीक..पढ़ें वायरल जोक्स

एक आदमी तेजी से डॉक्टर के केबिन में घुसा और बोला – डॉक्टर साहब, मेरी बीवी ने पेट्रोल पी लिया है और अब वह पूरे घर में दौड़ लगा रही है !डॉक्टर – घबराओ मत, जब पेट्रोल ख़त्म हो जायेगा तो खुद-ब-खुद रुक जाएगी ….. !

जोक्स 1

पुजारी को दस्त हो गए. डॉक्टर के पास दवा लेने गए. डॉक्टर ने दवा दी.पुजारी ने पूछा – “परहेज” क्या करूँ ?डॉक्टर ने कहा – और तो कुछ नहीं, बस शंख जोर से मत बजाना ……. !

जोक्स 2

एक मनोचिकित्सक जब अपने क्लीनिक पहुंचा तो उसने वहां दो मरीजों को पाया। एक छत से उल्टा लटका हुआ था जबकि दूसरा ऐसा अभिनय कर रहा था कि जैसे वह कुल्हाड़ी से लकड़ियां काट रहा हो।डॉक्टर ने अभिनय करने वाले से पूछा – यह आदमी उल्टा क्यों लटका हुआ है ?उसने हंसते हुए बताया – वह बेवकूफ समझता है कि वह बल्ब है।डॉक्टर बोला – तुम उसे फौरन नीचे उतारो।आदमी – उसे नीचे उतार दूं तो फिर मैं क्या अंधेरे में लकड़ियां काटूंगा …..?

जोक्स 3

मरीज – डॉक्टर साहब, मुझे एक अजीब सी बीमारी हो गई है। जब मेरी बीबी बोलती है तो मुझे कुछ सुनाई नहीं देता है.डॉक्टर – ये बीमारी नहीं खुदा की नेमत (gift of God) है …… !!!

जोक्स 4

नए-नए डॉक्टर ने अपने जीवन का पहला ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के थोड़ी देर बाद ही मरीज मर गया ।डॉक्टर ने दीवार पर टंगी भगवान की तस्वीर की ओर हाथ जोड़कर सिर झुकाते हुए पूरी श्रध्दा से कहा – हे प्रभु, मेरी ओर से यह पहली भेंट स्वीकार कीजिए ……

जोक्स 5

मरीज : डॉक्टर साहब, क्या कोई ऐसी दवाई नहीं बनी है कि मैं मर भी जाऊं तो बाद में जीवित हो जाऊं ?डॉक्टर : दवाई तो नहीं बनी है, पर आप एकता कपूर से कान्टेक्ट कर सकते हैं ।

जोक्स 6

मनोचिकित्सक गप्पू खत्री, मानसिक रोगी पप्पू मजूमदार की जांच कर रहे थे।डा. गप्पू – मान लो, इस वक्त यदि एक रेलगाड़ी तुम्हारी तरफ तेजी से आ रही हो, तो तुम क्या करोगे ?पप्पू – मैं अपने हेलीकॉप्टर में बैठूंगा और फुर्र से उड़ जाऊंगा ।डा. गप्पू – तुम्हारे पास हेलीकॉप्टर कहां से आएगा ?पप्पू – वहीं से, जहां से तुम्हारी रेलगाड़ी आएगी ……………. !

जोक्स 7

पहला दोस्त – तुम्हारी बीबी के दांतों का दर्द ठीक हुआ कि नहीं ?दूसरा दोस्त – हां, डॉक्टर को दिखाते ही ठीक हो गया।पहले दोस्त ने हैरानी से पूछा – अच्छा, कौन सी दवा से ?दूसरे दोस्त ने बताया – दवा वगैरा कुछ नहीं। बस, डॉक्टर ने बताया कि यह बुढ़ापे की निशानी है, और उस दिन के बाद उसने दर्द की शिकायत ही नहीं की

जोक्स 8

जीवन में मुस्कुराते और हंसते रहना जरूरी है, इससे मूड और दिमाग दोनों फ्रेश रहते हैं।  

 NEXT : Jokes